छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का मैनपुर में फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- केन्द्र सरकार के असफलता के कारण देश मे महंगाई तेजी से बढ़ रहा है – मोहन मरकाम
गरियाबंद। छत्तीसगढ़़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम आज गुरूवार सुबह 10 बजे जैसे ही मैनपुर पहुंचे ब्लाॅक कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया विधायक निवास पैरी सदन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया था उन वादों को पूरा करने में असफल साबित हुआ है। युवाओं को रोजगार देने, प्रत्येक परिवार को 15 लाख रूपए उनके खाते मे देने, कालाधन लाने की बात कही थी 100 दिन के भीतर महंगाई कम करने की बात कही थी लेकिन केन्द्र सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं किया। श्री मोहन मरकाम ने कहा जनता के ध्यान भटकाने का काम केन्द्र सरकार कर रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिन्द्रानवागढ़़ विधानसभा क्षेत्र से जिस तरह जनक ध्रुव को विजयी श्री दिलाये हो उसी तरह ताम्रध्वज साहू को भी सांसद बनाना है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है।
बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी आये है हम पूरा विश्वास दिलाते है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को जीत दिलायेंगें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक जनक राम ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, वरिष्ठ आदिवासी नेता टिकम कपिल, जन्मेजय नेताम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शाहिद मेमन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, नीरा कपिल, कांग्रेस महामंत्री गैन्दू यादव, अशोक दुबे, रामसिंह नागेश, खेदू नेगी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित मिरी, सावंत शर्मा, तनवीर राजपूत, सोनू यादव, गजेन्द्र यादव, नियाल नेताम, डोमार साहू, चित्रांस ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर के घर पहुंचकर उनके पिता को श्रध्दांजलि अर्पित किया
गरियाबंद जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर के पिता बसंत ठाकुर का बीते दिनों निधन हो गया। आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उनके निवास में पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में परिजनो को संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना किया।