भुमका बैग पुजारी का त्रि- दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम हुए शामिल
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा त्रि दिवसीय गोंडी कोया पुनेम राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया था, जिसमें दिल्ली सहित देशभर से आदिवासी भूमका पुजारी गायता साहित्यकार एवं सामाजिक मुखिया शामिल हुए कार्यक्रम का प्रारंभ बुढा देव की पुजा अर्चना पश्चात प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ अरविंद नेताम जी रहे। अध्यक्षता शेरसिंह आचला,विशेष अतिथि अकबर राम कोरार्म रमेश चन्द्र श्याम, गेंद शाह उईके, राजकुमार कुंजाम,राम कुमार गोड़, कोमल सिंह, नारायण मरकाम, बिरसिंह उसेण्डी, रामदयाल आचला,प्रफूल्ल मण्डावी एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
उक्त जानकारी गरियाबंद जिले के मैनपुर के वरिष्ठ आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया श्री नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ गोड़वाना महासभा द्वारा तीन दिवसी भुमका, गायता, पुजारी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अधिवेशन का आयोजन किया गया।अधिवेशन में देश अलग-अलग राज्य से पहुंचे भुमका पुजारी वहां के आदिवासियों की नेंग दस्तूर पूजा पद्धति रीति रिवाज के संबंध में जानकारी लिया गया। देश के सभी आदिवासीयों की देवगुड़ी की सुरक्षा एवं धर्मांतरण को लेकर चिंता जाहिर किया गया।
प्राचीन रूठी परंपरा की सुरक्षा के लिए देशभर में जन जागरूकता लाने हेतु संकल्प लिया गया जिसके लिए राष्ट्रीय भूमका संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी भूमिका संघ का गठन किया गया छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया गरियाबंद जिला के जिला अध्यक्ष के रूप में पदम नेताम धर्मगुरु लालगढ़ को किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी के रूप में भीमसेन मरकाम को किया गया ।भीमसेन मरकाम को प्रदेश कार्यकारिणी एवं पदम नेम को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे समाज ने बधाई दिया है। यह अधिवेशन प्रदेश कंवर समाज भवन टाटीबंध रायपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन तरुण नेताम एवं कंदर्प सिदार ने किया।