Recent Posts

May 9, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष प्रदीप वर्मा , महासचिव पी. के. एस. चन्देल एवं अतिरिक्त सचिव किशोर पिल्ले निर्वाचित

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स के अधिवेशन एवं निर्वाचन संपन्न

रायपुर । फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स इंडिया, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर दुबे, महासचिव आर. सी. श्रीवास्तव, अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, नई दिल्ली के जोनल सेक्रेटरी पी.के. नामदेव, छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रांताध्यक्ष, आर.के. रिछारिया, वर्तमान प्रांताध्यक्ष, एच.सी. राठौर, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष, आलोक नागपुरे एवं महासचिव प्रकाश सिंह ठाकुर के आतिथ्य में फोर्ड छत्तीसगढ़ का 16 मार्च 2024 को अधिवेशन संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए देश व प्रदेश स्तर पर पेंशनधारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए संकल्प पारित किया कि शासन के समक्ष अन्य राज्यों की तरह पेंशनधारियों को केन्द्र द्वारा घोषित तिथि से मंहगाई भत्ता एवं प्रतिमाह रू. 1000/- चिकित्सा भत्ता के साथ राज्य शासन द्वारा प्रदेश और प्रदेश के बाहर मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में केश लेश चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं पेंशन की राशि को आय कर मुक्त घोषित करने एवं अतिरिक्त पेंशन की पात्रता की उम्र 65 वर्ष करने तथा अन्य मांग के निराकरण के लिये शासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

शिवशंकर दुबे, आर.सी. श्रीवास्तव एवं पी.के. नामदेव ने अन्य राज्यों में फोर्ड इन्डिया द्वारा पेंशनधारियों के हित मे किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हए कहा कि फोर्ड छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनधारियों एवं पारिवारिक पेंशन के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

इस अवसर पर अपनी दानशीलता एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों के लिये छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा भामाशाह अवार्ड से सम्मानित श्री भरतलाल वर्मा को फोर्ड छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया।

फोरम के महासचिव पी. के.एस. चन्देल द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन एवं प्रांताध्यक्ष एल. के. गहवई द्वारा विगत कार्यकारणी में किये कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुऐ कहा कि फोर्ड छत्तीसगढ़ पेंशन धारियों की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अधिवेशन के द्वितीय सत्र में निर्वाचन पर्ववेक्षक एच.सी. राठौर, आलोक नागपुरे एवं प्रकाश सिंह ठाकुर द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, फोर्ड के संस्थापक और प्रांताध्यक्ष एल. के. गहवई के कुशल मार्गदर्शन और आव्हान पर सर्व सम्मति से निर्वाचन सम्पन्न किया गया प्रदीप वर्मा प्रांताध्यक्ष, शिशिर वर्मा वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष, आर. के. गुप्ता उपाध्यक्ष, महासचिव पूर्णेन्द्र कुमार सिंह चन्देल, कोषाध्यक्ष एस. के. वाही, संगठन सचिव के. के. पिल्ले एवं वाय. आर. पदमवार, ए.के. सोनी व आर. के. सक्सेना को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया।