Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी – SDM डाॅ. तुलसीदास मरकाम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और शत्-प्रतिशत मतदान करने की दिलाई गई शपथ

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के वन विभाग मैदान में आज सोमवार को सुबह 11 बजे लोकसभा चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनपुर SDM डाॅ तुलसीदास मरकाम, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजली खलको, तहसीलदार जौली जेम्स, वन विभाग के एसडीओ गोपाल कश्यप, मनरेंगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य, आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्की एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्कूल के छात्र -छात्राएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। सर्वप्रथम सैकड़ों छात्र -छात्राओं एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी एवं वरिष्ठजनो ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मैनपुर SDM डाॅ. तुलसीदास मरकाम ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत शत्-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मतदान के उपयोगिता के संबंध में विस्तार से बताया गया।

मैनपुर एसडीएम डा. तुलसीदास मरकाम ने कहा,  इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य नागरिकों में मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना है। उन्होने आगे कहा जानकारी के अभाव में आज भी कई लोग मतदान नही करते यह जानना जरूरी है कि मतदाता के मत से ही गांव के साथ प्रदेश और देश में सरकार बनती है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते है। सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां मतदाता द्वारा ही सरकार चुनी जाती है।

इस मौके पर मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजली खलको ने कहा शत्-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए मतदान करना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा पिछले चुनाव के दौरान जहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां पर मतदान के प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लिए पूरा सरकारी अमला जागरूकता अभियान चला रही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा राकेश परिहार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, बीईओ चंद्रशेखर मिश्रा, विकास द्विवेदी, शशिकांत पटेल, गुप्तेश्वर साहू, टीकम पटेल, संतोष पटेल, वासुदेवकरण मौर्य, रजनीश रामटेके, अशोक ठाकुर, केशव बंछोर, भारतदास मानिकपुरी, संकुल समन्वयक सरोज सेन, नरेन्द्र ध्रुव, संजय नंदाल, ईश्वर कोसमा, शिवकुमार, बल्लुभाई सहित जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बिहान समूह के सदस्य, शिक्षक, स्कूली छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।