Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाक के संकुल केन्द्र जिड़ार से 4 छात्र छात्राएं एकलव्य एवं दो प्रयास स्कूल के लिए चयन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। संकुल केंद्र जिड़ार विकास खंड मैनपुर जिला गरियाबंद अंतर्गत चार विद्यार्थी एकलव्य विघालत में चयनित हुए हैं। प्राथमिक शाला तुहामेटा से दो विद्यार्थियों कुमारी कृतिका पिता पुनऊ एवं धनराज पिता दरबन एवं प्राथमिक शाला जिड़ार से कु.इंदू नेताम पिता स्व.राजेन्द्र नेताम,हुसमीता मरकाम पिता ओमप्रकाश मरकाम का चयन हुआ है तो वहीं दूसरी ओर प्रयास विघालय में दो विद्यार्थी चयनित हुए जिसमें कु. नितेश्वरी पिता श्री नकछेडा नेताम मा शा तुहामेटा एवं तेजस्वी पांडे पिता राजेंद्र प्रसाद पांडे माध्यमिक शाला जिड़ार से चयनित हुए हैं।

संकुल समन्वयक चंद्र किशोर बघेल ने बताया कि हमारे संकुल से प्रत्येक वर्ष प्रयास, नवोदय, एकलव्य के लिए बच्चे चयनित होते हैं निश्चित तौर पर संबंधित स्कूलों के प्रधान पाठक देव लाल बरिहा,भागवत साहू, यमुना बघेल, रेखा मरकाम के मेहनत का नतीज़ा है सभी बधाई के पात्र है ।