पुल निर्माण के लिए चार वर्ष पहले राशि स्वीकृत, विभागीय उदासीनता के चलते अब तक कार्य नहीं हुआ प्रारंभ
- जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणाें का एक प्रतिनिधि मंडल गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को मांगपत्र सौपकर बताया कि बिन्द्रानवागढ मुख्यमार्ग कसाबाय घाट पैरी नदी पर विगत चार वर्ष पूर्व सेतुपुल निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारियाें के उदासीन रवैये के चलते अब तक पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिसके कारण बरसात के चार माह क्षेत्र के विशेष पिछडी आदिवासी कमार जनजाति के लोगों को नदी नालो में जान जोखिम में डालकर आना जाना करना पड़ता है।
कई बार पुल निर्माण की मांग किया जा चुका है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है प्रतिनिधि मंडल ने जल्द पुल निर्माण करवाने की मांग की है।
इस मौके पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, फिरतुराम कंवर, जनपद सदस्य विरेन्द्र ठाकुर, मूलसिंह ठाकुर, भागसिंह ठाकुर, सियाराम नागेश, छवीराम, नरेन्द्र कुमार ध्रुव, इंदर ध्रुव, प्रेम नेताम, सुकचन्द्र नेताम, गणपत राम, गणेश मरकाम, छबी पटेल, भीमा निषाद, युवराज, सुरेश मानिकपुरी, यशंवत सोरी, मानसिंह, टेलर मंडावी, दुलेश ध्रुव आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।