राजधानी में महिला को इलाज का झांसा देकर लाखों की ठगी, फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
1 min readRajdhani Raipur- कोटा में खुद काे डॉक्टर बताकर महिला के पैर का इलाज करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह के शातिर जालसाज व फर्जी डॉक्टर उस्मान अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे Maharastra के अकोला से पकड़ा गया। TI गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपी उस्मान अली निवासी खेल मैदान के पीछे बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से करीब एक लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी बिरला रोड किनारे तंबू बनाकर जड़ी-बूटी बेचने का दिखावा करता था और घूम-घूमकर ग्राहक तलाशता था। उसने कोटा में शीतला सिंह से इलाज के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है। साथ ही आमानाका इलाके में भी इसी पैटर्न पर ठगी का खुलासा भी हुआ है।
पुलिस के मुताबिक शीतला सिंह साल 2011 में शिक्षिका पद से रिटायर्ड हैं। करीब छह साल से आर्थराइटिस बीमारी से पीड़ित हैं। बेटे अजीत सिंह ने उनकी देखरेख करने कर्मचारी महेंद्र सिंह राठौर को रखा है। 9 दिसंबर 2020 को महेंद्र सिंह राठौर के साथ व दवाई लेने अनूप मेडिकल स्टोर्स कोतवाली गई थीं। इस दौरान वहां राहुल अग्रवाल निवासी कोटा से मुलाकात हुई। उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए डाॅ. रहमान निवासी मोमिनपुरा पुलिस चौकी नागपुर से घुटने का इलाज कराकर ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान आरोपी ने महेंद्र का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में कॉल कर डॉक्टर काे रायपुर बुलाकर रोग ठीक कराने झांसा दिया।
आरोपी ने इलाज में करीब 2 लाख 45 हजार रुपए फीस लगना बताया। उसके झांसे में आकर उन्होंने 2 लाख 20 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद शीतला ने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी दुकान कृष्णा कांप्लेक्स कचहरी चौक से 75 हजार रुपए की दवाएं खरीदी थीं। राहत नहीं मिलने पर उन्होंने संपर्क करने काॅल किया लेकिन उसने फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।