Recent Posts

January 8, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेडिकल कॉलेज के बाद तुमगांव सामुदायिक हॉस्पिटल में मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा

1 min read
  • दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को मिल रही नई जिंदगी-संसदीय सचिव
  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को नई जिदंगी मिल रही है। मेडिकल कॉलेज के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कैंसर पीड़ितों को राहत मिल रही है।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा दीर्घायु योजना संचालित की जा रही है। मेडिकल कॉलेज महासमुंद के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में इस योजना के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग से लेकर इलाज तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को नई जिंदगी मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूर अंचल में बसे कैंसर पीड़ितों को सुविधाओं के अभाव व आर्थिक तंगी की वजह से जांच और इलाज की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा था। इस योजना के तहत ऐसे मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ अनिरूद्ध कसार से जानकारी ली। जिस पर डॉ कसार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाँव में प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को सभी प्रकार की कैंसर मरीजों के लिए ओपीडी प्रारंभ किया गया है। जिसका समय दोपहर 12 बजे से चार बजे तक है। कैंसर के लक्षण वाले मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा है। इधर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता है।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अच्छी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने को नई नई सुविधाएं शुरू कर रहा है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दीर्घायु योजना के तहत जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज महासमुंद के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए ओपीडी और कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की गई। स्थानीय स्तर पर निशुल्क डे-केयर कीमोथेरेपी की सेवा शुरू की गई है। दीर्घायु योजना की ओपीडी से अब तक लगभग कई कैंसर पीड़ितों की पहचान कर उन्हें इलाज मुहैया कराया गया है।