Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोपालपुर नेवाजगढ़ में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का हुआ उद्घाटन

  • बर्बाद हो रही बच्चों की शिक्षा को आबाद करने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान ने समाजसेवियों से आगे आने की अपील की

सुलतानपुर। विकास खण्ड कादीपुर के गोपालपुर नेवाजगढ़ गांव में अनिल निषाद के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का संचालन राज नरायण निषाद तथा शिक्षण कार्य अनिल निषाद द्वारा किया जा रहा है।

https://youtu.be/KQgAnCUk4JA

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद गुरुजी ने कहा कि कोरोना संकट का सर्वाधिक दुष्प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है बर्बाद हो रही बच्चों की शिक्षा को संकट से उबारने के लिए प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए गाँव-गाँव निःशुल्क पाठशालाएं चलाने-चलवाने के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए आगे आना होगा।

मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सिर्फ सरकार के भरोसे बच्चों की शिक्षा को नहीं छोड़ा जा सकता। इसीलिए मोस्ट कल्याण संस्थान गाँव-गाँव निःशुल्क मोस्ट पाठशालाएं खोलवाने-चलवाने की दिशा में काम करने के लिए समाजसेवियों को प्रेरित कर रहा है।

इस अवसर पर हीरालाल निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल निषाद, विवेक गौतम, सुरेन्द्र कुमार निषाद, प्रवेश कुमार, राम कुमार निषाद, रत्नेश निषाद, राम आसरे निषाद, कन्हई निषाद, मिथलेश निषाद, राम दुलार निषाद, राकेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, दीपक निषाद, जगन्नाथ गुप्ता, शंकर गुप्ता, ब्रम्हादीन निषाद, शीला देवी, गीता देवी, गोविंदा, उर्मिला देवी, पुष्पा, सोना, ऊषा देवी, अनीता गुप्ता, विकास, रामचंद्र गुप्ता, अखिलेश कुमार, छोटे गुप्ता, राम दुलार, सुशीला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *