नन्दलाल कनौजिया के नेतृत्व में धर्मदासपुर में खोली गयी निःशुल्क मोस्ट पाठशाला
1 min read- समाज में सम्मान पाने के लिए शिक्षा जरूरी है : श्यामलाल
सुलतानपुर। दिनाँक 11-02-2021 को विकासखण्ड धनपतगंज के धर्मदासपुर गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में नन्दलाल कनौजिया के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ ने कहा कि पिछड़े समाज को शोषण, अन्याय तथा अंधविश्वास से मुक्त कराकर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक प्रगति के पथ पर लाने के लिए बच्चों में पठन-पाठन की अभिरुचि व अनुकूल परिस्थितियां पैदा करनी होगी।
जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने बच्चों की बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए सहयोग व समर्थन की अपील की।
कार्यक्रम में शिव बहादुर, अल्ला नेवाज, सैफ अली खान, विपिन कुमार, राजकुमार यादव, घनश्याम यादव, नंदलाल, बृजेश यादव, शीतला प्रसाद, अजीत कुमार, अजय कुमार निषाद, पंकज कुमार कनौजिया, जितेंद्र कुमार धुरिया, राम जनम, अरग राम पाल, शहाबुद्दीन, अरुण निषाद, श्याम नारायण निषाद, पित्तरदीन निषाद, संगम कुमारी, शकुंतला, फूलपती, अशोक कुमारी, आरती, फूला देवी, प्रीतमा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।