Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वर्णलता बौद्ध के नेतृत्व में मनीपुर में खोली गयी निःशुल्क मोस्ट पाठशाला

1 min read
  • बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत किये बिना उच्च शिक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती : श्यामलाल निषाद

सुलतानपुर। आज दिनाँक 10-02-2021 विकासखण्ड धनपतगंज के मनीपुर (पटना) गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में स्वर्णलता बौद्ध के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन हुआ।

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ”गुरुजी” ने कहा कि जिस तरह से बिना मजबूत बुनियाद के गगनचुम्बी भवन नहीं बनाया जा सकता है। ठीक उसी तरह बच्चों की प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की नींव मजबूत किये बिना उच्च शिक्षा व अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है।

मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए किया जा रहा प्रयास समय की माँग है। इस अवसर पर शिवबहादुर, अनिल कुमार, सैफ अली खान, अरग राम पाल, रामदास पाल, सुनील कुमार, काशीराम, ठिहुरी, परशुराम, राजमती, संजय, अंजू, शिवम कुमार, जगरानी, छोटका, सीतापती, विभा, श्रीप्रकाश, नन्हेलाल, झब्बर, विनीता, रेखा भारती, लालजी, नीरा देवी, शिमला, चन्दा, सरोज, ज्योति, मनीषा, अभिषेक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *