सोनू के नेतृत्व में सेमरघाट में खोली गयी निःशुल्क मोस्ट पाठशाला
1 min read- मोस्ट कल्याण संस्थान के आह्वान पर बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के लिए गाँव-गाँव खोली जा रही हैं निःशुल्क पाठशालाएं
सुलतानपुर: दिनाँक 05-02-2021 विकासखण्ड दूबेपुर के सेमरघाट में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में सोनू निषाद के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। उक्त पाठशाला के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद द्वारा ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरु जी’ ने कहा कि वक्त की जरूरत को समझें और शिक्षा की तरफ रुख करें क्यों कि सामाजिक हित-उन्नति के लिए पढ़ाई-लिखाई के अलावां दूसरा कोई सहारा नही हो सकता।
जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि समाज कि उन्नति चाहने वाले समाजसेवियों द्वारा पिछड़े क्षेत्र के बच्चों की बुनियादी शिक्षा के सुधार पर सर्वाधिक समय और धन खर्च किया जाना चाहिए।
मोस्ट स्टूडेंट्स विंग्स जिला संयोजक नरेन्द्र कुमार निषाद, सम्भू निषाद, मुकेश, प्रदीप कुमार, रामदत निषाद, रविंद करन निषाद, बृजेश, अरविंद निषाद, सूरज निषाद, सुरेन्द्र कुमार, ननकऊ, अमित कुमार, अंकित निषाद, ओम प्रकाश गौतम, राज, श्रवण निषाद, त्रिलोकी, दुर्गा प्रसाद, दीपक निषाद, अजय निषाद, बजरंगी, सहज राम निषाद, रंजना, मालती, रूमा, गुड़िया, विमला, वंदनी, शुषमा, भानमती सहित विपरीत मौसम में भी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।