Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले में निःशुल्क पीएससी कोचिंग से युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख : संजय नेताम

मैनपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने गरियाबंद जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए संचालित होने वाली निःशुल्क कोचिंग संस्थान “रत्नगर्भा अकादमीऑफ कॉम्पिटिटिव एग्जाम” (रेस)के प्रारंभन को युवाओं के हित में बताते हुए कहा कि जिले में इस प्रकार की कोचिंग संस्थान प्रारंभ होने से गरियाबंद जिले के सुदूर अंचल के प्रतिभाशाली युवाओं के सपने साकार होंगें। अब दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवा साथी भी प्रशासनिक अधिकारी बनने के बारे में सपने देख सकेंगे और उन सपनों को इस संस्थान के माध्यम से पूरा करने की चाह भी रखेंगे।

प्रशासनिक अधिकारी बनने की चाह रखने वाले युवाओं को यह संस्थान निश्चित तौर पर लाभकारी सिद्ध होगी इसके लिए गरियाबंद जिला प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं। जिले के युवा कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर जी के अभिनव पहल से संचालित यह संस्थान युवा कल्याण के लिए अत्यंत हितकर है। इस संस्थान के माध्यम से 60 दिवसीय क्रैश कोर्स में तीन बार परीक्षा भी आयोजित की जाएगी एवं वर्तमान में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास का संचालन होगा व आवश्यकतानुरूप ऑफलाइन क्लास भी सोशल डिस्टेंसी बनाकर की जाएगी।

इसके लिए गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित वीर सुरेंद्र साय शासकीय महाविद्यालय को कोचिंग संस्थान के रूप में विकसित किया गया है और इस संस्थान में पंजीयन के लिए 7000263098 व 9169166935 नम्बरों पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। संजय नेताम ने जिले के युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी इच्छुक युवा साथी जो प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करने की प्रबल इच्छा रखते हैं वे अवश्य जिला प्रशासन द्वारा संचालित “रत्नगर्भा अकादमी फ़ॉर कंपिटिटिव एग्जाम” (रेस) जैसी संस्थाओं के माध्यम से अपनी सपनों को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *