लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास के शिविर में 124 मरीजों का मुफ्त इलाज
1 min readराउरकेला। लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास एवं डा। आरएन दास, ललिता दास मेमोरियल चैरिटेबल डिस्पेंसरी के सहयोग से शुक्रवार को निश्शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 124 मरीजों का इलाज किया गया।जांच के दौरान 19 मरीजों में मोतियाबिद के लक्षण पाए गए हैं। इनका लायंस नेत्र अस्पताल में मुफ्त में इलाज किया जाएगा।जगदा के जेडी-4 में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक यह शिविर चला।
इसमें नेत्र, मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच की गयी। शिविर के आयोजन में क्लब के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, उषा संघवी समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी।उल्लेखनीय है कि क्लब की ओर से स्वास्थ्य सेवा के लिए नियमित शहर के विभिन्न हिस्सो में शिविर लगाये जा रहे हैं। खास कर नेत्र रोगियों व मधुमेह के रोग के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्लब की वर्तमान कमेटी ने दो दर्जन से अधिक शिविर लगा कर एक हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया है।