जौनपुर में सोनभद्र घटना को लेकर बनी आगे की रणनीति
जौनपुर। रविवार को पूर्व निर्धारित सूचना अनुसार, प्रेमा देवी साइकिल स्टैंड पर बैठक न होकर दीवानी के पीछे बसीरपुर रेलवे पुल के पास निषाद समाज की बैठक दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। उदय राज गोंड की अध्यक्षता में की गई बैठक का संचालन मनोज नागर एवं रमेश निषाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बैठक में सोनभद्र गांव में घटी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया गया. आगामी 25 जुलाई को फूलन देवी शहीद दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कचहरी जौनपुर में 11 से 4 बजे तक उक्त संबंध में धरना प्रदर्शन करके उम्भा गांव में घटी घटना के प्रति सोनभद्र के डीएम एसपी एसडीएम एवं कानूनगो व लेखपाल को निलंबित करने व अधिकारियों पर भी मुकदमा करने के लिए संबंध में ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत प्रदान किया कि बैठक में संजीवन बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय क्रांति पार्टी, रामजीत वनवासी प्रदेश सचिव भारतीय आदिवासी वनवासी कल्याण समिति, बृजेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादव चेतना जागृति मंच व वरिष्ठ सदस्य भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मिशन गायक अंबेडकर चेतना मंच व सदस्य भारतीय क्रांति पार्टी संजीव कुमार नागर एडवोकेट आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उम्भा गांव में लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए समापन की गई।