Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चक्कर आने पर गडकरी को राष्ट्रगान के बीच बैठना पड़ा

Gadkari had to sit between the national anthem when the dizziness came

सोलापुर। महाराष्ट्र के जिले सोलापुर में कार्यक्रम के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चक्कर आ गया। वे कहीं गिर न जाए इसलिए राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा। सहायक ने कहा कि डॉक्टरों ने चक्कर की वजह मंत्री द्वारा बुधवार को गले के संक्रमण के लिये ली गई एंटीबायोटिक को बताया।

Gadkari had to sit between the national anthem when the dizziness came

उन्होंने कहा कि पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान गडकरी (62) को चक्कर महसूस हुआ। कार्यक्रम की वीडियो फुटेज के मुताबिक राष्ट्रगान के दौरान गडकरी खड़े थे और इस दौरान वह अपनी बायीं तरफ झुके और फिर उनके पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सहारा दिया जिसके बाद वह बैठ गए। बीते कुछ महीनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए जब सार्वजनिक कार्यक्रम में गडकरी संभवत: शर्करा स्तर की कमी के कारण बेहोश हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *