गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत डोंगरीडीह से
बलौदाबाजार । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला बलौदाबाजार के सभी ब्लाकों में गांधी विचार पदयात्रा का आगाज हो चुका है इसी परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस कमेटी लवन ब्लॉक में भी यात्रा का शुभारंभ क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगरीडी से किये।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम डोंगरीडीह में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास के जैतखाम में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात श्रीफल प्रसाद वितरण कर गाँधी पदयात्रा की शुभारंभ किये ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा के प्रथम दिन डोंगरीडीह,परसापाली सिंघारी एवं भालूकोना में गांधी विचार पदयात्रा कर गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए गॉव भ्रमण किये । यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को ग्राम पंचायत करदा, मरदा, खम्हरिया एवं अमलीडीह में गांधी जी के विचारों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराए गए।प्रथम एवं दूसरे दिन लवन ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी शामिल होकर गांधी के विचारों को अमल में लाने के लिए लोगों को संदेश दिए। गांधी विचार पदयात्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी लाल बार्वे, जिला उपाध्यक्ष प्रताप डहरिया,कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव दानी राम साहू,ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक सेवा दल अध्यक्ष राजेशसाहु, ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सेवादल विभाग जगदीश पैकरा, मीडिया प्रभारी बनवारी बार्वे,मृत्युंजय वर्मा,रूपचंद मनहरे,दयाशंकर कुर्रे,महेश कुर्रे,संदीप खुटे, विनोद अंनत,कपिल बघेल, अशोक कुर्रे,भरत बंजारे,अजय बार्वे ,श्यामसुंदर भरतरी,गज्जू वर्मा,अमृत कुर्रे,भरत बंजारे, रामेश्वर बंदे ,बंशी वैष्णव, विवेक अनंत, फिरत साण्डेय, संतोष,सहित कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।