बासंता के हेल्पेज क्लब का गणेशोत्सव सामाजिक सद्भावना का प्रतीक
मुंबई की तर्ज पर निकला गये विसर्जन जुलूस को समाज के हर वर्ग ने सराहा
राउरकेला। इस्पात नगरी राउरकेला के प्रमुख गणेशोत्सव में शामिल बासंती कलोनी के पानी टँकी मैदान में 11 दिनों तक होने वाली गणेश पूजा शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र होने के साथ साथ सामाजिक सद्भावना का भी प्रतीक है। पहली बार महाराष्ट्र के मुंबई के तर्ज गणेशोत्सव के समापन पर विसर्जन जुलूस निकालने देश भक्ति से ओतप्रोत नागपुर के शिवप्रताप बैंड पार्टी को आमंत्रित किया गया और शिव प्रताप की टोली के साथ हेल्पेज के सदस्यों ने अनूठे अंदाज में विसर्जन जुलूस निकाला। भारत माता के जयघोष व गणेश वंदना के साथ निकले विसर्जन जुलूस इतना आकर्षक रहा कि समाज के हर वर्ग ने हेल्पेज की पहल को सराहा।
हेल्पेज के प्रमुख कर्ता धर्ता पूर्व पार्षद व युवा नेता सेवाभावी बुलु महंती ने उपरोक्त बातें नवभारत से साझा करते हुए गणेशोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने पूजा कमेटी के सभी सदस्यों व शुभेछुओ को साधुवाद दिया। इसके साथ ही विसर्जन जुलूस में जय श्री राम व गोहत्या बंद के नारे लगाने से रोकने पर विवादों में घिरे बुलु महंती शीर्षक से प्रकाशित खबर पर आपत्ति जताई और अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि विसर्जन जुलूस ऐसी कोई बात नहीं हुई,हां प्रशासन के दिशा निर्देश को ध्यान में रखने के साथ साथ सामाजिक सद्भाव के मद्देनजर कुछ एहतियात जरूर बरते गए।हिंदुत्व की भावना व पूरी निष्ठा के साथ गणेश पूजा का समापन हुआ, जिसमें किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। हर साल की तरह इस साल भी प्रसाशन के साथ जन सहयोग से हेल्पेज क्लब ने उल्लासपूर्ण वातावरण में गणेश पूजा के सम्पन्न होने पर श्री महंती ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने हेल्पेज क्लब के गणेशोत्सव की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में होने के कारण पूजा के लिए बने पुलिस प्रसाशन के नियम कायदे को लेकर सम्बंधित पुलिस व प्रसाशन के अधिकारियों के सीधे संपर्क में रहते है और उनकी जिम्मेदारी भी तय है, लेकिन वे पूजा कमेटी के साधारण कार्यकर्ता हैं। साथ ही बताया पूजा को निविर्वाद रखने इतना खयाल रखा जा रहा है कि हेल्पेज के सम्पन्न सदस्यों व मेला से होने वाले आय से गणेशोत्सव का आयोजन कुछ वर्षों से हो रहा है और सार्वजनिक रूप से चंदा को बंद रखा गया है।