मैनपुर क्षेत्र में हाथियों के दल का कहर जारी रात को गिरोहला, चलकीपारा में किसानों के खलियानों में घुसकर मचाया आतंक
1 min read- मैनपुर क्षेत्र के किसान धान कटाई मिजाई के दौरान हाथियों के आंतक से भयभीत
- रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर
मैनपुर – वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा गांव में पिछले तीन दिनों से हाथियों के दल ने जमकर आंतक मचा रहा है। इन दिनों धान की कटाई और मिजाईं चल रहा है किसान खेत जाने से डरने लगे है। कल बुधवार रात 09 बजे के आसपास तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 06 किलोमीटर दुर ग्राम गिरहोला में हाथियों का दल गांव के भीतर घुसकर जमकर आतंक मचाया। पहली बार ग्राम गिरोहला के भीतर हाथियों के दल घुस जाने से ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिली जैसे ही हाथियों के दल गांव के भीतर चिंघाडते हुए प्रवेश किया। ग्रामीण जान बचाने पक्के मकानो के छतो में तो कई लोग सरकारी प्राथमिक मिडिल स्कूल के छतो में चढ़ गए लगभग एक घंटा तक हाथियों का दल ग्राम गिरोहला के भीतर किसानों के खलियान में रखे धान के भीडा, को सपाचट किया घरो के बाडियो में लगाए गए सब्जी के फसलों को रौंदा ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से मैनपुर वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को दिया। मैनपुर के वन अमला ग्राम गिरोहला पहुचे और ग्रामीणों के साथ मशाल जलाकर हाथियों को गांव के दुर खदेडा गया, तो हाथियों के दल ने सीधे चलकीपारा, जिडार के तरफ रूख किया और इस हाथियों के दल में 15-20 हाथी के साथ तीन शावक भी बताए जा रहे हैं।
साथ ही यहा हाथियों का दल काफी आक्रमक रूख में दिखाई दे रहे है, यहा वही हाथियों का दल है जिसकी एक साथ की मौत डेढ माह पहले धवलपुर पारागांव के पास बिजली के करंट लगने से हो गई थी। वन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हाथी का दल पिछले चार दिनों से पहाड़ी के गांव को छोडकर नीचे गांव में उतर आए है और एक दिन में 10-12 किलोमीटर चल रहे हैं। कभी भी वापस आ जाते है और फिर कभी आगे चले जाते है।
बहरहाल यहा हाथियों के दल ने ग्राम गिरोहला, चलकीपारा, टिकरापारा, लेडीबाहर, छिन्दौला के दर्जनों किसानों के फसलो को जंहा बुरी तरह से रौंद डाला है तो खलियानो में रखे फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर रखने की दावा कर रही है और आज गुरूवार को शाम 5 बजे तक सिंहार के नजदीक कांटाभोई जंगल में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
क्या कहते हैं वन परिक्षेत्र अधिकारी
1 इस संबध में चर्चा करने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल कुमार साहू ने बताया कि हाथियों के दल ग्राम गिरोहला चलकीपारा में कुछ किसानो के खलियानो में रखे धान के फसल को नुकसान पहुचाया है, और वे स्वयं देर रात तक हाथियों के हर गतिविधियों पर विभाग के अमला के साथ नजर रखे है, हमारा पहला प्राथमिकता ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ हाथियों के दल को सुरक्षित जंगल तक वापस खदेडना है ।
अनिल कुमार साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर
- ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने बताया कि हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत देहारगुडा के आश्रित ग्राम गिरोहला में किसानों के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाए। दीपावली पर्व के समय किसान अपने खेतो मेें अपने फसलों की सुरक्षा करने से डर रहे हैं। साथ ही गांव में भी रात में लोग अचानक हाथियों के आ जाने से दहशत मे है श्रीमती साण्डे ने कहा कि वन विभाग को चाहिए कि हाथियों के आंतक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस पहल किया जाए और प्रभावित ग्रामो में जो बिजली के तार झुल रहे है उसका तत्काल मरम्मत करवाया जाए ग्रामीणो को मशाल और टार्च सुरक्षा के लिहाज से तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
डिगेश्वरी साण्डे सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुडा