Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युध्द स्तर पर चल रहा है। गरियाबंद जिले के अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचलों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान मतदान केन्द्रों की साफ सफाई, रंग रोगन के साथ शौचालय मुत्रालय की स्थितियों को जायजा लिया साथ ही पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाए तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाठीगढ, हरदीभाठा, जिडार, जाडापदर, अडगडी, शोभा, जांगडा, कोयबा, तौरेगा, अमलीपदर, उरमाल, बिरीघाट, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत के सचिव एंव बीएलओ एंव केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खल्खो, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर एंव स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।