Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले के पत्रकारों एवं पुलिस का नया वर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए बड़ी संख्या में पत्रकार एवं पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने कहा समाज को सही दिशा देने में पत्रकारिता का अहम योगदान

गरियाबंद – गरियाबंद पुलिस द्वारा आज मंगलवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन कुकदा विश्राम गृह में आयोजित किया गया था। गरियाबंद पुलिस द्वारा पत्रकार और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने यह मिलन समारोह का पूरे गरियाबंद जिले के पत्रकारों ने सराहना किया। इस दौरान गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक श्री जे आर ठाकुर ने उपस्थित पत्रकार व पुलिस के साथियो को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से पुलिस और पत्रकारो के बीच आपसी संबंध मजबूत होता है और उन्होने कहा समाज को सही देने मे पत्रकारिता का अहम योगदान होता है।

गरियाबंद जिले के पत्रकार अपनी जिम्मेदारियो को बखुबी जानते है और क्षेत्र व जिले के महत्वपूर्ण समस्याओ को सामने लाकर समस्याओ के समाधान करने मे अपनी भूमिका निभा रहे है। उन्होने जिले भर से कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे पत्रकारो को पेन एवं डायरी भी सम्मान के रूप मे प्रदान किया।
वरिष्ठ पत्रकार फारूख मेमन ने कहा आज जो पुलिस विभाग द्वारा यहां मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह बहुत ही अच्छी परंपरा का शुभारंभ हो रहा है जिससे पत्रकारो को भी एक साथ आपस मे मिलने जूलने और पुलिस के अधिकारियो से मिलने का अवसर मिला जिससे आने वाले समय मे ग्रामीण क्षेत्र के भी पत्रकार साथियो को समाचार संकलन मे कोई परेशानी नहीं आयेगी यहां सब एक दुसरे से मुलाकात कर अपना परिचय दिये है जिसका लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार सैनी, मैनपुर से वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, गरियाबंद से देवेन्द्र राजपूत ने भी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना किया और भविष्य मे इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे, एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक, थाना प्रभारी वेदमती दरियो, सत्येन्द्र सिंह श्याम, संतोष भुआर्य, हर्षवर्धन बैस, विकास बघेल, संतोष जैसवाल, चंदन मरकाम, शोभा मंडवी, वरिष्ठ पत्रकार फारूख मेमन, कृष्णकुमार सैनी, गोरेलाल सिन्हा, राकेश साहू, ज्ञानेश तिवारी, शेख हसन खान, देवेन्द्र राजपूत, रामकृष्ण ध्रुव, अनिश सोलंकी, यामिनी चंद्राकर, बलराम नायक, थानेश्वर साहू, फरहाज मेमन, हिमांशु सगाणी, जाकीर रिजवी, पुरेन्द्र साहू, शिव भेलीपुरिया, किरिट ठक्कर, प्रदीप बरई, श्रीमति दीपिका बरई, लेखन महिलांगे, मोती पटेल, ऋतु सोम, जितेन्द्र सिन्हा, इमरान शेख, अंकुर पहाड़िया, नूतन, थानेश्वर, परमेश्वर साहू, परमेश्वर राजपूत, पुनेश्वर सिन्हा, प्रकाश यादव, तेजराम ध्रुव, नेमीचंद बंजारे, युवराज सिन्हा, चंद्रहास निषास, मनोज गोस्वमी, अमित बखरिया, पुरेन्द्र साहू, शशांक चैबे, सुनील यादव, गिरीश जगत, राकेश देवांगन, विक्की भाटिया, राहुल ठाकुर, मेसनंदन पांडे, सत्या विश्वकर्मा सहित गरियाबंद जिले भर से बड़ी संख्या मे पत्रकार साथी एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *