Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मतगणना की सभी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
  • 3 दिसंबर को जिला मुख्यालय गरियाबंद के कृषि उपज मंडी में
  • सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना कार्य

गरियाबंद।‌‌ गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने आज जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रविवार 3 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर उचित बैठक व टेबल व्यवस्था, राउंड वाइस डिक्लेरेशन बोर्ड, विद्युत व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मीडिया सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं, मतगणना की समाप्ति के बाद ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वाहनों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाकमत पत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 03 दिसंबर को गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां की जा रही है। मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगा। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना की जाएगी इसके पश्चात् कंट्रोल यूनिट के माध्यम से गणना आरंभ किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि कंट्रोल यूनिट के गणना हेतु प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं। गणना हेतु प्रत्येक टेबल में 01 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है जो गणना प्रेक्षक के दिशा-निर्देशन में कार्य करेंगे। मतगणना स्थल के लिए नियुक्त किए गए गणना अभिकर्ताओं को 03 दिसंबर सुबह 07 बजे से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु उन्हें अपने साथ गणना अभिकर्ता नियुक्ति पत्र एवं फोटो पहचान पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य है। गणना स्थल पर एक समय में केवल एक ही गणना अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर उपस्थित रह सकेंगे। मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारी, गणना अभिकर्ता एवं अन्य किसी को भी मोबाईल फोन, डीजिटल घड़ी, कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के अलावा गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल, राजिम रिटर्निंग ऑफिसर धनंजय नेताम, एसडीएम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, एनआईसी के उपनिदेशक नेहरू निराला सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।