गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने टीबी मरीजों को किया पोषण आहार वितरण
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिले से टीबी मुक्ति के लिए 15 सितंबर तक चलेगा सघन टीबी जांच अभियान
गरियाबंद । जिले से टीबी मुक्ति के लिए जिले में टीबी मुक्त गरियाबंद अभियान शुरू किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने टीबी जांच दल को आज हरी झंडी दिखाकर पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना किया गया। यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत जांच दलों द्वारा जिले में टीबी के मरीजों की पहचान की जाएगी तथा उनका इलाज किया जा रहा है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिला कार्यालय परिसर से टीबी मरीजों को आवश्यक पौष्टिक आहार का वितरण कर जल्द टीबी से ठीक होने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई डीपीएम श्रीमती सोनल ध्रुव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर छिकारा की पहल से जिले के सभी 360 टीबी मरीजों के निक्षय मित्र बन चुके हैं। निक्षय मित्र टीबी मरीजों के इलाज और अन्य जरूरतों में आवश्यक सहयोग कर रहे हैए जिससे उनको टीबी बीमारी से उबरने में मदद मिल रही है। इस कड़ी में आज से टीबी मरीजों को पूरक पोषण आहार देने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।