Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण कर अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने दिया निर्देश

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिले के देवभोग एवं मैनपुर अनुविभाग के अंतर्गत बनाये गये अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को धान उपार्जन अवधि के दौरान ओड़िशा प्रांत से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिए आने वाले अवैध धान की परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि चौबीसो घंटे चेकपोस्ट पर निगरानी रखे एवं अवैध धान के परिवहन करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें । इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते।

उन्होंने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी एवं चेकपोस्ट पर की गई कार्यवाही रजिस्टर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने मैनपुर विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र के लिए बनाये गये अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बिरीघाट, उरमाल एवं तेतलखुटी तथा देवभोग विकासखण्ड के कैटपदर, खुटगांव एवं मगररोड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अवैध धान के परिवहन की सूचना कही पर भी मिलने से तत्काल संबंधित स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, देवभोग एसडीएम सुश्री अर्पिता पाठक, जनपद सीईओ देवभोग प्रतीक प्रधान उपस्थित थे ।