Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनचौपाल में सुनीं आम नागरिकों की समस्याएं

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • आवेदनों के गंभीरता पूर्वक निराकरण के दिये निर्देश

गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 73 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जन चौपाल में ग्राम मजरकट्टा के किरबी लाल ने श्रम विभाग से सहायता दिलाने, ग्राम पोंड की किसना बाई ने आवास एवं पेंशन दिलाने, ग्राम ढोडरा के उमेश नागेश ने प्रधानमंत्री आवास, ग्राम काजनसरा के ग्रामीणों ने नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम घटकर्रा के हरक राम ने मजदूरी राशि दिलाने, ग्राम कोपरा के चंद्रशेखर साहू ने ऑनलाइन भू नक्शा में सुधार करने, ग्राम खड़मा के परमानंद विश्वकर्मा ने राजीव गांधी कृषक भूमिहीन के संबंध में, गरियाबंद वार्ड नंबर 8 डाक बंगला की श्रीमती वंदना साहू ने पट्टा प्रदान करने, ग्राम जिडार के अजय कुमार साहू ने बिजली बिल में सुधार करने, ग्राम डूमाघाट के ओमकार नागेश ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में, ग्राम गाड़ाघाट के देलिया बाई ध्रुव ने घर का पट्टा प्रदान करने एवं श्यामू राम ध्रुव ने 20 वर्षों से काबिज जमीन की पट्टा दिलाने, ग्राम फुलझर के मुंगाबाई गोड़ में असंगठित कर्मकार भगिनी प्रसूति योजना के तहत राशि दिलवाने, ग्राम मुरमुरा के किशन लाल साहू ने पशु शेड निर्माण हेतु, ग्राम कोदोपाली एवं ग्राम लादाबरहरा के ग्रामीणों ने शिक्षक व्यवस्था, ग्राम कोपेकसा के मनहरण ने अपने रकबा को पटवारी रिकॉर्ड में ऑनलाइन दर्ज करने, ग्राम रजनकटा के शिव शक्ति मत्स्य सहकारी समिति ने ग्राम में स्थित चुलमाती तालाब को मछली पालन के लिए सुरक्षित करने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में एस.डी.एम मैनपुर हितेश पिस्दा, एस.डी.एम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक,जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।