Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के जनजाति समाज प्रमुखों की बैठक लेकर जनजातीय गौरव दिवस उत्साह के साथ मनाने की अपील किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला स्तरीय आयोजन गरियाबंद में 15 नवंबर को

गरियाबंद। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिले सहित जिला मुख्यालय गरियाबंद में भी जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्टोेरेट सभाकक्ष में जिले के जनजाति समाज प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में शामिल जनजाति समाज के प्रतिनिधियों को जनजातीय गौरव दिवस को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने अपील की।

उन्होंने सभी जनजाति सदस्यों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए आग्रह करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी गौरव दिवस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 नवम्बर को राजधानी रायपुर में भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर बैठक में मौजूद जनजाति समाज प्रमुखों ने भगवान बिरसामुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में उत्साह के साथ शामिल होने की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नवीन भगत भी मौजूद रहे।

एक नज़र इधर भी देखे...