Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शिवम को दिया श्रवण यंत्र

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिवम को अब सुनने व बोलने में होगी सहुलियत

गरियाबंद । जिला मुख्यालय गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 03 के शिवम देवांगन को अब सुनने एवं बोलने में सहुलियत होगी। उल्लेखनीय है कि 5 वर्षीय शिवम देवांगन 90 प्रतिशत श्रवण बाधित दिव्यांग है। श्रवण बाधित दिव्यांग होने के कारण उनको सुनने बोलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़़ता था। शिवम वर्तमान मे प्रत्येक सप्ताह जिला चिकित्सालय में स्पीच थैरेपी के लिए जाता है। किन्तु श्रवण यंत्र के आभाव में सुनने में कठिनाई को देखते हुए शिवम की माता द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय किये जाने हेतु समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया गया था।

इस पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सहायक उपकरण प्रदाय योजना अन्तर्गत कलेक्टर श्री अग्रवाल के हाथों शिवम को 2 नग श्रवण यंत्र उपलब्ध गया। बालक शिवम अब श्रवण यंत्र लगाकर थेरेपी के बाद सुन सकेगा इसके अलावा उन्हें बोलने में भी सहुलियत होगी। शिवम को श्रवण यंत्र मिलने से उनके अभिभावक ने शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

एक नज़र इधर भी देखे...