Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का किया अवलोकन

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज गरियाबंद स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को दिये जा रहे कौशल ट्रेनिंग का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से उनके ट्रेड, ट्रेनी संख्या, उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता, ट्रेनिंग अवधि, आवश्यक उपकरण एवं पढ़ाई की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने ऑफिस असिस्टेंट, सिलाई मशीन ऑपरेटर एवं टेलरिंग ट्रेड की कक्षाओं में जाकर दिये जा रहे प्रशिक्षण का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही विद्यार्थियों से रहने की व्यवस्था, भोजन एवं नास्ता आदि की भी जानकारी ली। साथ ही भोजन व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सभी ट्रेनी विद्यार्थियों की शत प्रतिशत मौजूदगी सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये जा रहे परिधान एवं अन्य सामग्रियों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने पर्याप्त मात्रा में आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कुछ सिलाई मशीनों में आ रहे तकनीकी खराबियों को तत्काल सुधरवाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा सहित लाईवलीहुड कॉलेज की सहायक संचालक श्रीमती सृष्टि मिश्रा मौजूद रहे।