Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जनदर्शन में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जनदर्शन में मिले 26 आवेदन, जनदर्शन में लफंदी के नरेन्द्र साहू को मिला श्रवण यंत्र

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन में जिले के अलग- अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम लफंदी के श्रवण बाधित श्री नरेन्द्र साहू को श्रवण यंत्र प्रदान किया। ग्राम लफंदी निवासी श्रवण बाधित नरेन्द्र साहू को सुनने, बोलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। नरेन्द्र साहू ने आज आयोजित जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें समाज कल्याण विभाग के तहत सहायक उपकरण प्रदाय योजना अन्तर्गत श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। नरेन्द्र साहू श्रवण यंत्र मिलने से अच्छी तरह से सुन पायेगा। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 26 लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम परतेवा के नोखेराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम कुरूद के कोमल सिंह ध्रुव ने भवन निर्माण की राशि दिलाने, राजिम की कु. भावना ने उच्च शिक्षा के लिए सहायता अनुदान राशि प्रदाय करने, ग्राम लफंदी के भरत लाल साहू ने पेंशन राशि दिलाने, ग्राम अरण्ड के संतोष ध्रुव ने ऋण पुस्तिका प्रदान करने, ग्राम सेम्हरा के सुन्दरलाल साहू ने पैतृक जमीन को ऑनलाईन कराने, ग्राम कौंदकेरा के देवकल्याण ने कास्त कब्जा के अनुसार अभिलेख दुरूस्त करने आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।