पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- निर्वाचन के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा अपलोड करें – कलेक्टर
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत एवं नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में आगामी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, पंकज डाहिरे, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने पंचायत एवं नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा अपलोड शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण एवं सेवा निवृत्त हो चुके है, ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा अपलोड न करें। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की व्यवस्था पहले होना चाहिए, ताकि उन्हें निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण एवं जानकारी नियत समय पर उपलब्ध कराया जा सके। नगरीय एवं पंचायतों में वार्डों में परिसीमन की प्रक्रिया का अनिवार्य रूप सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जागव वोटर, जाबो कार्यक्रम के तहत भी मतदाता जागरूकता के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष और निर्विवाद निर्वाचन के लिए पूरी तैयारी शुरू से करनी होगी। परिसीमन के पश्चात दूसरे वार्डाे में शिफ्ट हुए मतदाताओं को भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए मतदान दलों को सुगमता से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और मतदान के बाद वापस लाने मतदान केंद्रो का अलग-अलग रूट चार्ट बनाया जाएगा। मतदान केंद्रों में मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं और सुलभ तरीके से मतदान के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जानकारी लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मरम्मत योग्य मतदान केंद्रों की मरम्मत, रंग रोगन एवं सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शेड, शौचालय, रैम्प, नेट कनेक्टिविटी आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।