Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल राज्य उत्सव स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर लिया जायजा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने गांधी मैदान पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियो का जायजा लिया। कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत गरियाबद सीईओ रीता यादव संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • राज्योत्सव का भव्य आयोजन 5 नवम्बर को गांधीमैदान में होगा

राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा और विभागीय स्टॉल बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं। राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव में 5 नवम्बर को विधायक धर्मजीत सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग के अधिकारी जूटे हुए हैं।