Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माण किए गए सड़कों के गुणवता जांच के लिए टीम गठित किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • तीन सदस्यीय समिति 17 सड़कों की जांच कर रिपोर्ट करेंगे प्रस्तुत

गरियाबंद । दिशा समिति की बैठक में सांसद, विधायकगणों एवं सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता जांच के सुझाव के तारतम्य में गरियाबंद कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने जांच समिति गठित की है। कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर समिति के सदस्यों को 7 दिन में पूर्ण लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।

समिति के सदस्य प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निर्मित 17 पक्की सड़कों गुणवत्ता की तकनीकी एवं भौतिक गुणवत्ता की जांच करेंगे। समिति में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्य कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सहायक अभियंता हाउसिंग बोर्ड गरियाबंद होंगे।