गरियाबंद कलेक्टर हुए नाराज, जल जीवन मिशन कार्यों में विलंब करने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने दिया निर्देश
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कार्यों में अनावश्यक विलंब करने पर अनुबंध समाप्त कर एजेंसी ब्लैक लिस्ट की होगी कार्रवाई
- बैठक में अनुपस्थित 12 ठेकेदारों को होगी कारण बताओ नोटिस जारी
- कलेक्टर ने जल जीवन मिशन में संलग्न ठेकेदारों एवं एजेंसियों के बैठक में दिये निर्देश
गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए ठेकेदारों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मिशन के तहत कार्यों में शामिल निजी एजेंसी एवं ठेकेदारों से जिले में चल रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्डवार जल जीवन मिशन के तहत जारी कार्यों एवं गांववार संबंधित एजेंसी को आबंटित कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री उइके ने बैठक में कहा कि लोगों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने भारत सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन संचालित किया जा रहा है। इसके तहत सभी गांवों एवं हितग्राहियों के घरों तक नल-जल कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। मिशन के तहत नल-जल कनेक्शन के कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करे, जिससे लोगों को पेयजल की सुचारू सुविधा मिलती रहे। उन्होंने मिशन के तहत सभी कार्यों में गंभीरतापूर्वक कार्य करने एवं कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश एजेंसियों एवं ठेकेदारों को दिये।
कलेक्टर ने कार्यों में धीमी प्रगति एवं अनावश्यक विलंब करने वाले एजेंसियों का अनुबंध समाप्त कर संबंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बचे हुए कार्यों को अधिक संख्या में श्रम बल लगाकर पूर्ण करें। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के सब इंजीनियरों को भी कार्यों की गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कार्यों की उचित निगरानी नहीं रखने पर संबंधित इंजीनियरों की भी जवाबदेही तय की जायेगी। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित 12 ठेकेदारों एवं एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में ईई पीएचई श्री विप्लव घृतलहरे सहित सभी एसडीओ, निजी एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं ठेकेदारगण मौजूद रहे।
