गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय को 72 घंटे के लिऐ किया बंद
1 min read- कलेक्टर छत्तरसिहं डेहरे ने आदेश जारी किया
- 8 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद हुआ फैसला
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद -जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना के कहर के चलते बड़ा फैसला लिया गया है जिला कलेक्ट्रेट को फिलहाल आगामी 72 घंटों के लिए बंद रखने का आदेश कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने जारी किया है. जिला प्रशासन से जुड़े आठ अधिकारी कर्मचारियों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के चलते यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को कमिश्नर की बैठक के दौरान यह सूचना है कि कुछ कर्मचारी अधिकारी पॉजिटिव है जिसके बाद अचानक बैठक खत्म की गई और अब कल रविवार की छुट्टी के बाद आज सुबह जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए आगामी 72 घंटे अर्थात 3 दिनों के लिए जिला कलेक्ट्रेट के सभी गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
वहीं इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका प्रशासन जिला कलेक्ट्रेट भवन के सभी कक्षों को सैनिटाइज करने जा रहा है जिसके बाद ही भवन फिर से खोला जा सकेगा इन 3 दिनों के भीतर जिन अधिकारियों कर्मचारियों को पॉजिटिव निकला है उनके अधीनस्थ तथा सहकर्मियों के भी सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी की गई है।