Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का जोरदार शुभारंभ शाम को पुरस्कार वितरण में पहुंचेंगे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग मैदान में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आज शुक्रवार को जोरदार शुभारंभ किया गया है।

कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश कुमार ठाकुर, एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ,मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।

मैनपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 20 टीम भाग लिए हैं और कबड्डी मैच को देखने वन विभाग मैदान में भारी भीड़ लगी हुई है।

आज शुक्रवार शाम 4:00 बजे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले भी शामिल होने पहुंचेंगे।