Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने मालगॉव में कोसा भंडारण सह धागाकरण केन्द्र के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृति प्रदाय किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा ग्राम मालगॉव में कोसा भण्डारण एवं धागाकरण कार्य हेतु अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि मद से 10 लाख रुपये का प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई है।

सहायक संचालक रेशम श्री एस. के. कोल्हेकर द्वारा अवगत कराया गया की ग्राम पंचायत मालगांव द्वारा पारित प्रस्ताव एवं पटवारी के द्वारा दिये गये भूमि के नजरी नक्सा के आधार पर मालगांव में कोसा विकास स्व सहायता समूह के लिये जिला पंचायत गरियाबंद को 10 लाख रूपये का प्रोजेक्ट तैयार कर प्रेषित किया गया था। जिसमे भवन निर्माण कार्य हेतु चार लाख पचास हजार रूपये एवं कोसा धागाकरण उपकरण एवं प्रशिक्षण कार्य के लिए पांच लाख पचास हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत मालगांव एवं कोसा धागाकरण कार्य के लिए रेशम विभाग जिला गरियाबंद को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। इस कार्य से कोसा विकास स्व सहायता समूह के 22 सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोगों को कोसा उत्पादन एवं धागाकरण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।