गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने वजन त्यौहार को लेकर दिया अवश्य दिशा – निर्देश
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिले में 1 से 13 अगस्त तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन
गरियाबंद। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 13 अगस्त 2022 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शासन के मार्गदर्शी निर्देश के परिपालन में प्रत्येक दिवस न्यूनतम 3 से 5 आंगनबाड़ी में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने उक्त आयोजन के द्वारा बच्चों के जन्म तिथि, उम्र, ऊंचाई, वजन इत्यादि के सत्यापन हेतु जिला स्तरीय दल गठित किया है। उक्त दल में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अशोक कुमार पाण्डेय, उप संचालक समाज कल्याण श्री दोनर प्रसाद ठाकुर, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस श्री चन्द्रहास साहू और श्री चन्दू साहू शामिल है।
कलेक्टर श्री मलिक ने जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार को प्रभावी बनाने जिले के नगरीय निकाय गरियाबंद, फिंगेश्वर, छुरा एवं राजिम के अध्यक्ष एवं पार्षदगण तथा जिले के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचगणों को परिपत्र जारी कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन कराये जाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने अनुरोध किया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री मलिक ने जिले में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की मॉनिटर्रिंग हेतु पूर्व में चार-चार ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त जिला स्तर के 78 नोडल अधिकारियों को भी संबंधित ग्राम पंचायत में वजन त्यौहार के तिथि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।