Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने मैनपुर दोना पत्तल केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आत्मानंद स्कूल, मीनी फुटपार्क स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मैनपुर – गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक आज गुरूवार को सुबह 10 बजे मैनपुर पहुचे थे इस दौरान उन्होने वन विभाग मैनपुर परिसर में संचालित हो रहे दोना पत्तल केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और दोना पत्तल केन्द्र में दोना पत्तल का निर्माण करने वाले महिलाओं व स्वः सहायता समूह के बहनों से चर्चा किया, ग्रामीण क्षेत्र से दोना पत्तल निर्माण करने पहुचे महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि इस दोना पत्तल केन्द्र से उन्हे आसानी से रोजगार मिल रहा है। सुबह 10 बजे महिलाए दोना पत्तल केन्द्र में आती है, और दिनभर में 200 से 300 रूपये तक आय प्राप्त कर रही है महिलाओं ने बताया कि सैकडो महिलाओं को इन दोना पत्तल केन्द्र से रोजगार मिल रहा है।

इसके बाद कलेक्टर ने देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया साथ ही साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं वन विभाग द्वारा मिनी फुटपार्क निर्माण के पूर्व स्थल का निरीक्षण किया वनोपज संग्रहण करने वाले स्वसहायता समूह की महिलाओं से भी कलेक्टर ने चर्चा किया। इस मौके पर डीएफओ गरियाबंद मयंक अग्रवाल, एसडीओ मैनपुर राजेन्द्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी, संजीत मरकाम, अमरसिंह ठाकुर व स्थानीय अनेक विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।