Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने दिया निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख/आहरण संवितरण अधिकारियों को पेंशन प्रकरण से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार विभागीय सेवकों के सेवा निवृत्त के दो वर्ष पूर्व से ही संबंधित अधिकारी/कर्मचारी का सेवा रिकॉर्ड संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन रायपुर को अग्रेषित कर सेवा सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर लेने तत्पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी को उसके देय स्वत्वों का निराकरण समय से किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है। ज्ञात हो कि शासन द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के ऑनलाइन पेंशन प्रकरण एवं जी.पी.एफ फाइनल पेमेंट प्रकरणों का समयबद्ध निपटारा करने निर्देश दिये गये है।