Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने विभागों में लंबित प्रकरण निराकृत करने के दिये निर्देश

1 min read
  • गरियाबंद जिले में आगामी जुलाई माह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद – गरियाबंद जिले में आगामी माह माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम पूर्व तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में चार-चार ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुपोषण अभियान, राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा के कार्य, लंबित भुगतान, वन अधिकार पट्टा, राजीव गांधी न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर कृषक योजना,गौठान-गोबर खरीदी, समूह का भुगतान, नरूवा कार्य, राजस्व के पेंडिंग प्रकरण, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, भवन-सड़क की मांग, जल-जीवन मिशन की प्रगति, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र व स्कूल आदि की समस्या की जानकारी लेकर समाधान हेतु आवश्यक पहल सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, डी.एफ.ओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे. आर चैरसिया, एस.डी.एम विश्वदीप यादव, टी.आर देवांगन, अविनाश भोई, हितेश पिस्दा तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।