गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनचौपाल में सुनीं ग्रामीणो की समस्याएं
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 37 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौंके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
जनचैपाल में ग्राम कोसमबुड़ा के हुलास दास वैष्णव ने पीएम आवास दिलाने, ग्राम बारूला के धनेश्वरी निर्मलकर ने पूर्वजों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार ग्राम भैंसातरा के भूपेन्द्र कुमार कंवर ने हाईस्कूल भवन बेलटुकरी का निर्माण कार्य हेतु लिए गए ठेकेदार द्वारा मजदूरी भुगतान दिलाने, गरियाबंद के हीरा राम साहू ने पैथोलॉजी लैब को सील मुक्त करने एवं स्थायी रजिस्ट्रेशन देने, ग्राम जोबा के आश्रित ग्राम उर्तुली के बलराम हल्बा ने ट्रायसायकल प्रदान करने, ग्राम रक्शा के खुमन निषाद ने वर्ष 2021-22 के खरीफ धान फसल की बोनस राशि दिलाने, ग्राम कारीडोंगरी के प्रीतम सिंह नेताम ने सूखा राहत व फसल बीमा की राशि दिलाने, ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ निवासी गणेशिया बाई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने एवं ग्राम नहरगांव के जितेन्द्र ध्रुव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक सहित सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।