Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लॉक के निरीक्षण में पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने अधूरे कार्य को देखकर लगाई फटकार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ध्रुवागुढ़ी से अमलीपदर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के गोहरापदर में लगभग एक करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से निर्माण किये जा रहे नया हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य में धीमी गति और गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने जमकर नराजगी जताई और तत्काल ठेका निरस्त करने को कहा है। गोहरापदर पहुंचे कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया गोहरापदर में करोड़ो रूपये की लागत से हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है निर्माण की धीमी गति के चलते अब तक काॅलम का ही निर्माण हो पाया है जिस पर कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण कर जमकर नराजगी जताई और ठेका निरस्त करने की कार्यवाही करने की बात कही है।

मैनपुर विकासखण्ड के खोखमा से अमलीपदर सड़क निर्माण कार्य पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य को बारिश से पहले हर हाल में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

  • धरातल में शासन की योजनाओं की लिया जानकारी

क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी समय पर खुलते है कि नही शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच रहे है कि नही, आश्रम छात्रावासो में पीने के पानी की क्या व्यवस्था है, भोजन व्यवस्था के साथ ही बच्चो के रहने की व्यवस्था व गांव में चल रहे विकास कार्यो के साथ पेयजल समस्या को गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक न सिर्फ धरातल में जाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को देखा बल्कि विकास कार्यो की वस्तुस्थिति को भी परखा उन्होने सरपंच, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह, ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हे शासन की योजनाओं के ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस मौके पर एसडीएम हितेश पिस्दा, सीईओ अंजली खलको, कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर, हेमंत तिर्की एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।