गरियाबंद कांग्रेस संगठन चुनाव की हलचल हुई तेज- कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारो की लम्बी फहरिस्त, जोर-आजमाइश शुरू
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद जिला अध्यक्ष के लिए बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से भी दावेदारी, वरिष्ठों को साधने में जुटे दावेदार
- संगठन सृजन जिला प्रभारी रेहाना रियाज चिश्ती 9 से 12 अक्टूबर चार दिनों तक जिले में कांग्रेस संगठन के संबंध में सभी ब्लाकों में लेंगे बैठक
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम 03 अक्टूबर से शुरू हो गया है जिसमे नया जिला अध्यक्षो की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी द्वारा तय जिलों के पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं।गरियाबंद जिले के लिए राजस्थान से पूर्व राज्यमंत्री रेहाना रियाज चिश्ती को गरियाबंद प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रभारी 09 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक गरियाबंद मैनपुर, अमलीपदर, देवभोग, छुरा एवं फिंगेश्वर पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां किया जा रहा है। आब्जर्वरों की नियुक्ति होने और प्रदेश के अन्य जिलो में बैठक की दौर और रायसुमारी के बीच सागंठनिक नियुक्ति और चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
संगठन चुनाव में इस बार गरियाबंद जिले के लिए लम्बी फेहरिस्त में अभी से ही कद्दावर नेता दम भरने लगे हैं। संगठन चुनाव के फ्रेम में अपने आप को बिठाने की जुगत भी प्रारंभ होने के साथ जिले में कई गूटो में बटी कांग्रेस के लिए जिलाअध्यक्ष पद के लिए सियासी वातावरण अभी से गर्म हो गया है। चुनाव प्राणाली को लेकर जिले में कांग्रेस की राजनैतिक फिजा गरमा गई है और तो और जिला अध्यक्ष के दावेदार अभी से मैनपुर, देवभोग, अमलीपदर, छुरा, फिंगेश्वर तक पहुंचकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से सम्पर्क साधने में लग गए है कुछ नेता पुराने कार्यकाल का अनुभव और जनाधार का हवाला देकर खुद को योग्य बता रहे है तो कुछ युवा चेहरे बदलाव और उर्जा को तर्क दे रहे है। लगभग लगभग गरियाबंद जिले के सभी दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारी पेश करने के लिए राजनैतिक अनुभव पार्टी में सक्रियता व अन्य कार्यो का बायोडाटा तैयार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले से कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए जो नाम अभी सामने आ रहे हैं उसमें वर्तमान जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, शैलेन्द्र साहू, युगल पाण्डेय,भवानी शंकर शुक्ल , सुकचंद बेसरा एवं युवा नेता निरज ठाकुर का नाम जिला अध्यक्ष के दौड़ में सामने आया है जिनकी चर्चाएं कार्यकर्ताओं जुबानी सुनाई दे रही है। इसमें से कई दावेदार मैनपुर, देवभोग, अमलीपदर तक पहुंचकर अपने पक्ष में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को साधते दिखाई दिए हैं।
- बिन्दानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहलीबार मजबूत दावेदारी
गरियाबंद में जिला कांग्रेस के गठन के बाद से अब बिन्दानवागढ़ विधानसभा से पहली बार मजबूत दावेदारी पेश की जा रही है इसके पिछे जो तर्क दिया जा रहा है कि भाजपा के अभेद किला बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा को 15 साल बाद क्षेत्र के कांग्रेसियों ने भेदने में सफलता प्राप्त किया है और यहां से विधायक चुनकर जनक ध्रुव को भेजा गया है क्षेत्र के कई कांग्रेसियों का कहना है बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए एक बार जिला अध्यक्ष के लिए अवसर दिया जाना चाहिए।
ज्ञात हो कि इस बार कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर एआईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि जो जमीनी स्तर पर संगठन के लिए कार्य कर रहे है। ऐसे लोगों को संगठन में जगह दिया जायेगा जिसके कारण बकायदा अन्य प्रदेशों से पर्यवेक्षक प्रभारी नियुक्त कर ब्लाक स्तर तक में भेजा जा रहा है जो जमीनी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगें और संगठन की गतिविधियों की जानकारी लेगें और इसके लिए 09 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक पर्यवेक्षक गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेगें । जानकारो का कहना है कि अभी और कुछ बड़े सक्रिय नेताओं के नाम जिला अध्यक्ष के दौड़ में शामिल हो सकते है जिसके लिए अन्दर ही अन्दर संगठन के भीतर हलचल दिखाई दे रही है।
