Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान पर गिरी निलंबन की गाज 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। संभागीय कार्यलय के तर्ज पर जिला शिक्षा कार्यलय में भी सहायक शिक्षक पोस्टिंग में हुई थी गड़बड़ी,जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गरियाबंद डीईओ को निलंबित किया। लंबी अनुपस्थित वाले शिक्षक को ज्वाइन व नियम को ताक में रखकर निलंबित बहाली का भी आरोप।

सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने पूरा प्रशासन भिड़ा हुआ है,लेकिन इस प्रयास में शिक्षा विभाग के ही अफसर पलिता लगाते नजर आ रहे हैं। शिक्षा संभागीय कार्यलय के तर्ज पर ही जिला शिक्षा कार्यलय में भी सहायक शिक्षक पदोन्नती व काउंसिलिंग में आर्थिक लेन देन के आरोप में आज स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान को निलंबित कर दिया है। विभाग के अवर सचिव आर पी वर्मा द्वारा निल्ंबन आदेश जारी किया गया है।जारी आदेश के मुताबिक डीईओ द्वारा नवागढ़ प्राथमिक शाला में 9 साल से अनुपस्थित शिक्षक गेंद लाल ध्रुव नियम विरूद्ध कार्यभार ग्रहण कराने व शिक्षक उमेंद साहू के निलंबन बहाली में भी अनियमितता के दोषी पाए जाने के बाद डीईओ चौहान पर निलंबन की कार्यवाही किया गया है। निलंबन की अवधी में संभागीय सयुक्त संचालक कार्यालय में संलग्न किया गया है।