गरियाबंद जिला पंचायत CEO प्रखर चंद्राकर वनांचल क्षेत्र के औचक दौरे पर पहुंचे… सड़क, शिक्षा, पुल पुलिया और आवास योजनाओं का लिया जायजा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- डुमाघाट में महिला समूह द्वारा लाख उत्पादन को देखने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ ने समूह की महिलाओं को दी शबासी
गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के युवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर आज बुधवार को अचानक आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर वनांचल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुल पुलिया, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आवास योजनाओ की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। ग्रामों में पैदल घुम घुमकर शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत को जाना। साथ ही कई मामले में व्यवस्थाओ को ठीक करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत सीईओ आज मैनपुर विकासखण्ड के धुरवागुड़ी, उसरीजोर, डुमाघाट, अमलीपदर, इंदागांव एवं देवभोग विकासखण्ड के मुड़गांव, चिचिया का दौरा किया।

- प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने ग्रामीणों को प्रोत्साहिक किया
मैनपुर से 40 किमी दूर ग्राम पंचायत इंदागांव में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया एवं अन्य ग्रामीणों को जनमन योजना व पीएम आवास योजना अंतर्गत निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही पीएम आवास निर्माण कार्य को पूरी मजबूती के साथ तथा गुणवत्तापूर्ण समय सीमा पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। आवास निर्माण में आने वाली परेशानियों के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हे प्रोत्साहिक किया। ग्राम धुरवागुड़ी में बिहान समूह की महिलाओ द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन किया यहां बिहान समूह की दीदी श्रुति ध्रुवा द्वारा सेंट्रिग प्लेट विक्रय का कार्य किया जाता है। वही उसरीजोर में लखपति दीदी लक्ष्मीता द्वारा चना मुर्रा व लड्डू बनाने का मिनी कारखाना स्थापित किया गया है जिससे उन्हे बेहतर रोजगार मिल रहा है। इसे नजदीक से देखा और उन्हे शबासी दी साथ ही ग्राम पंचायत डुमाघाट पहुंचे जहां युवा सरपंच यशवंत मरकाम के द्वारा विशेष पहल कर गांव के 2 सौ वृक्षो में लाख उत्पादन किया जा रहा है जिससे लाखों रूपये का आय अर्पित ग्रामीण कर रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ ने युवा सरपंच यशवंत मरकाम के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हे इस तरह के कार्यो में पूरी सहयोग और शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाने की बात कही है। इस दौरान कई समूह के महिलाओ के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है और उनसे उनके जीविका चल रहा है। ऐसे कार्यो को देखकर बिहान समूह के विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्की एवं पूरी टीम को बधाई दी है।
- अमलीपदर में जनपद सदस्य एवं सरपंच ने पुल निर्माण की मांग किया
मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर को जनपद पंचायत के सभापति निर्भय ठाकुर एवं पूर्व सरपंच सेवन पुजारी, ग्राम पंचायत अमलीपदर के सरपंच हेमोबाई नागेश एवं ग्रामीणों ने अधुरे पुल निर्माण कार्यो के संबंध में बताया। साथ ही बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल आने मजबूर होते हैं। पुल निर्माण कार्य अधुरा छोड़ देने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने ग्रामीणों के साथ अधुरे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और जल्द ही पुल निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाने की बात कही है। वही रीपा योजना का निरीक्षण कर यहां समूह की महिलाओं को रोजगार देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मनरेंगा योजना के विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी कपिल नायक, बिहान योजना के विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्की, पवन देवांगन, प्रणय साहू, दीपक कुमार, खिलेन्द्री फरस, निधि साहू, चिताजंली, रामेश्वरी, खमेश्वरी, अनुछाया, यशोदा, उर्मिला, सावित्री, यशवंत मरकाम एवं बड़ी संख्या में स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
