Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने ग्राम पंचायत कस पहुंचकर किया जनमन आवास का निरीक्षण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्रामीणों को शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं के संबंध में दिया जानकारी साथ ही ग्रामीणों से किया चर्चा

गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव द्वारा ग्राम पंचायत कस के आश्रित ग्राम सोहागपुर जाकर प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत और प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माणाधिन आवासो का निरीक्षण किया गया तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बरसात के पूर्व आवास पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया गया, साथ ही आवास हितग्राहियों से चर्चा कर शासन के द्वारा प्रदाय की जा रही अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली गई।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र कस जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी ली गई,तथा विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के सभी लोगो का शत प्रतिशत आयूष्मान कार्ड बनाने हेतू निर्देशीत किया गया साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत ग्राम पंचायत कस में निर्माण किए गएशेड, सोखता गड्ढा एवं नाडेप का भी निरीक्षण किया गया एवं ग्रामीणो को स्वच्छता बनाए रखने हेतू अपील की गई । सीईओ द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया गया एवं इसे शीघ्र पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान गरियाबंद जनपद पंचायत के सीईओ पदमनी हरदेल,जनपद पंचायत गरियाबंद से प्रकृति गौतम, ब्लॉक फैलो खुशबू , ब्लॉक समन्वयक एवं ग्राम पंचायत सरपंच रविन्द्र ध्रुव सचिव, तथा रोजगार सहायक, पंच ग्रामवासी उपस्थित रहे।