Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम को गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पुरस्कार वितरण किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ध्रुर्वागुड़ी में-टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता खोखमा एवं उपविजेता सगड़ा टीम को हजारों रूपये का पुरस्कार

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम ध्रुर्वागुड़ी में टी -10 पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक स्व.श्री निरज ठाकुर की स्मृति में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 क्रिकेट टीम भाग लिए। आज रविवार को फाईनल मैंच खोखमा एवं सगड़ा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें प्रथम विजेता खोखमा को 20 हजार एवं शिल्ड तथा द्वितीय सगड़ा टीम को 10 हजार रूपये एवं शिल्ड के साथ कई आकर्षक पुरस्कार जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के हाथों वितरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा दृढ़ ईच्छा शक्ति और अनुशासन व खेल भावना के साथ कोई भी प्रतियोगिता में भाग लिया जाये तो निश्चित रूप से जीत तय है क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के प्रति क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीणों में जो उत्साह का भाव देखने को मिलती है। वह अपने आप में एक मिशाल है मन मे हमेशा जीत का भाव रहे तो कभी पराजय नहीं हो सकती। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा, खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेल से मन और तन स्वस्थ रहता है।

मन में उत्साह का संचार होता है उन्होने विजेता टीम के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़़ी हमेशा खेल के क्षेत्र में आगे बढे और हमारे गरियाबंद जिला के साथ प्रदेश का नाम रौशन करे खेल को खेल भावना के साथ खेली जाना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच रामप्रसाद नेताम,पूर्व सरपंच रूपचंद नेताम,उपसरपंच बजमन मांझी, चेतन ध्रुव,अजय यादव, संतोष गुप्ता,शेख सलामुद्दिन, सीमा शुक्ला, शेख महमुद, सत्यम अवस्थी,गोलू राजपूत,अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...