Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली जमीन में गाड़कर रखे थे नोटों के बंडल, 38 लाख रुपए बरामद

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सूचना मिल रही है कि ग्रामीणों, व्यापारियों आदि लोग से वसूली की अवैध धनराशि थी 

गरियाबंद। वरिष्ठ/ उमनि पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर एवं एसडीओपी बाजी लाल सिंह अनुविभाग मैनपुर के मार्ग दर्शन में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबीर की सूचना पर ई-30 नक्सल सेल गरियाबंद ने 10 अगस्त को दोहपर 3.30 बजे थाना मैनपुर के ग्राम कांटीपारा-बडेगोबरा स्थित सुपाडोंगरी के पास छोटेझर चट्टानों के बीच जंगल में गड्डे खोदकर त्वरित कार्यवाही की। बताए गए जगह से एक पिले रंग के बोरी के अंदर चावल रखने के टिफिन के अंदर 500 के 52 बंडल मिला। प्रत्येक बंडल में 100-100 के नोट कुल 26,00,000 रुपए एवं 2000 रुपए के 6 बंडल में प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 12,00,000 रुपए मिले। कुल जुमला रकम 38,00,000 रुपए नगद व अन्य दो चावल स्टील डब्बों के अंदर में कैमरे के फ्लैश लाईट, इलेक्ट्रिक वायर, मल्टी मीटर व अन्य सामाग्री मिली है जिसकी किमत लगभग 10000 रुपए हैं।

इस प्रकार कुल जुमला किमत 38,10,000 रुपए हैं। प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादियों के गरियाबंद, धमतरी, नुआपाड़ा डिवीजन के सदस्यों द्वारा अपनी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु ग्रामीणों, व्यापरियों आदि से उगाही की गई अवैध धनराशि तथा अन्य सामग्रियां है। अवैध रूप से रखने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।

  • जब्त सामाग्री

1. 500 रुपए का नोट 52 बंडल है। प्रत्येक में 100-100 नोट कुल 26,00,000 रुपए, 2000 रुपए का नोट 6 बंडल है। प्रत्येक में 100-100 नोट कुल 12,00,000 रुपए, फ्लैश लाईट, इलेक्ट्रिक वायर, मल्टी मीटर व अन्य सामाग्री जिसकी किमत लगभग 10000 रुपए है। इस प्रकार कुल जुमला 38,10,000 रुपए है।