Recent Posts

March 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड़ पर गरियाबंद पुलिस, जिला मुख्यालय में निकाली गई फ्लैग मार्च 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगते ही आज गरियाबंद पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई . पुलिस की ओर से गरियाबंद शहर में शाम 5 बजे फ्लैग मार्च निकाल आम जनों को बतला दिया कि पुलिस सतर्क वा सावधान है। शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की खलल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपराधिक गतिविधियों में संलग्न बदमाश व निगरानी शुदा बदमाशों पर सतत निगरानी रखी जा रही है उनकी हरकतों के साथ ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैग मार्च तिरंगा चौक, मस्जिद चौक,बाजार होते हुए बस स्टैंड से भूतेश्वर नाथ चौक तहसील कार्यालय से होते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचे आज इस फ्लैग मार्च के चलते नगर में लोगों में उत्सुकता का माहौल बना रहा कि क्या वजह है कि पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। जिस पर बतलाया गया की चुनावी अधिवेशन सूचना के साथ ही शांति व्यवस्था को कड़ाई से पालन करने हेतु पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।  पुलिस ने शहर मे लगभग 3 घंटे फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े के नेतृत्व में निकाला गया ।

सीटी कोतवाली थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद फ्लैग मार्च निकाली गई है।