Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद SP निखिल राखेचा फिर पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र, बच्चों को स्कूल बैग, चप्पल एवं ग्रामीणों को साल व साड़ी वितरण किया 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के युवा SP निखिल राखेचा दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के गांवो में लगातार पहुंचकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच आपसी संबंध को मजबूत बनाने कार्य कर रहे हैं।गरियाबंद SP क्षेत्र के बिहड़ ग्रामों में अचानक पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करते है और उनके समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान करने पहल कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। आज फिर एक बार SP निखिल राखेचा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम नगराल में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना। जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया जिससे ग्रामीणों के चेहरे में उम्मीद की किरण देखने को मिली।

कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत गरियाबंद SP निखिल राखेचा अपने टीम के साथ आज थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम नगरार के ग्रामीणों के बीच बैठ कर उनकी समस्याएं सुने। गांव के बच्चों, प्रमुखों एवं महिलाओं से बातचीत किये। बातचीत के दौरान वहां के लोगों के द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, स्कूल, भवन आदि के संबंध में समस्या SP के समक्ष रखे। SP के द्वारा संबंधित विभाग के प्रमुखों से बात कर शीघ्र मूलभूत सुविधा दिलाए जाने के संबंध में आश्वासन दिये। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों को स्कूल बैग, चप्पल, चॉकलेट, बीस्किट एवं ग्रामीणों को साल एवं साड़ी वितरण किया गया।

शासन के आत्मसमर्पण निती के तहत जो नक्सली अपने परिवार एवं समाज से बिछड कर हिंसा को अपनाएं है। उन सभी माओवादी के साथ क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण का संदेश ग्रामीणों के माध्यम से दिया गया है। आत्मसमर्पण जानकारी के संबंध में गांव में जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है। जिसके माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय माओवदी ग्रामीणों एवं दूरभाष नम्बर 94792-27805 के माध्यम से संपर्क कर स्थानीय पुलिस थाना, कैम्प में हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर सकते है।